जोगिंद्रनगर(मंडी). जोगिंद्रनगर उपमंडल में जहां एक तरफ किसान बारिश कम होने के चलते चिंतित हैं. वहीं पर अपनी बीजी गई गेहूं की खेती को बचाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इन दिनों कम बारिश होने के चलते फसल पर खरपतवार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
किसान अपनी फसल को बचाने के लिए अपने खेतों में कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग कर रहे हैं. एेसा ही एक नजारा उपमंडल जोगिंद्रनगर की बल्ह पंचायत में दिखा. जहां अपनी गेहूं की खेती को खरपतवार से बचाने के लिए महिला किसान अपने खेतों में कीटनाशक दवाई का प्रयोग कर रहीं हैं.