मंडी (धर्मपुर). हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ ने सरकार व विभाग द्वारा संगठन की मांगों को नहीं माने जाने पर कड़ा रोष प्रकट किया है. संघ के राज्य प्रधान अश्वनी कुमार सहित तमाम जिलों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जारी बयान में सरकार व विभाग पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि संघ पिछले तीन वर्षों से लगातार मांग करता आ रहा है कि पीजीटी को प्रवक्ता पदनाम दिया जाए, अनुबंध प्रवक्ताओ को पेंशन लाभ मिले व उन्हें 4-9-14 का लाभ भी दिया जाए.
संयुक्त बयान में तमाम प्राध्यापकों को तीसरी एसीपी से वंचित करने और आश्वासन को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि संघ ने कुल 33 मागों का पत्र सरकार व शिक्षा विभाग के सामने रखा लेकिन किसी एक मांग पर भी कार्रवाही नहीं हुई.
संयुक्त बयान चैयरमेन हरी शर्मा, कार्यकारी प्रधान विनोद बनयाल, महासचिव सुरेन्द्र सकलानी, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान राजेश सैणी, कमल शर्मा, सोलन के प्रधान डा. प्रदीप, बिलासपुर के महासचिव राकेश भारद्वाज, ऊना के प्रधान विकास रतन, महासचिव अजेनदर, मंडी के महासचिव दिनेश कुमार, चम्बा के प्रधान दीप खन्ना हमीरपुर के विपिन माहिल, कांगड़ा सिरमौर, किनौर के पदाधिकारियों की ओर से जारी किया गया है.