कुल्लू. शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम बच्चों व युवाओं की जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 20 नवंबर को ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित की जाएगी. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की युवा आयोजक दीप्ति वैद्य ने बताया कि 13 से 17 साल वर्ग के दृष्टि बाधित बच्चों के लिए 100 मीटर पैदल चाल और रस्सी कूद स्पर्धा होगी. इन्हीं उम्र के बधिर बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद होगी. शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए 50 मीटर वॉक व सॉफ्टबॉल थ्रो करवाई जाएगी. मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ भी होगी.
बैडमिंटन भी खेलेंगे दिव्यांग
13 और 17 साल वर्ग में बैडमिंटन स्पर्धा होनी है. 18 से 22 वर्ष के आयु वर्ग में महिला व पुरुषों की 100, 200 और 400 मीटर दौड़ करवाई जाएगी. दीप्ति वैद्य ने बताया कि सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों या युवाओं को 19 नवंबर की शाम या 20 नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे ढालपुर स्थित खेल परिसर में पहुंच जाएं. प्रतिभागियों के अलावा उनके साथ आने वाले एक परिजन को जलपान व खाने की व्यवस्था के अलावा आने-जाने का बस किराया भी दिया जाएगा.