कांगड़ा. एल्युमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड 23 अगस्त को कैम्पस साक्षात्कार कर रही है. साक्षात्कार का आयोजन परागपुर पंचायत के मॉडर्न आईटीआई संस्थान में होगा. परागपुर देश का पहला धरोहर गांव भी है.
साक्षात्कार में आईटीआई के इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल और वेल्डर इत्यादि ट्रेडों में पास हो चुके छात्र बैठ सकते हैं. जुलाई में आयोजित परिक्षा में बैठने वाले छात्र भी कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं.
मॉडर्न आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 8183 से 8512 रुपया के बीच प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आ सकते हैं. साक्षात्कार 10 बजे से शुरू होगा. अधिक जानकारी के लिए 9816175866 या 9816625377 नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.