नई दिल्ली. रूस में यात्रियों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 71 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी मॉस्को के डोमोडेडोवो एयरपोर्स से उड़ान भरने के बाद ये विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक राजधानी के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह विमान यूराल स्थित शहर ओर्स्क जा रहा था. यह मॉस्को के बाहर रामेंस्की जिला में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिनके रिश्तेदारों की मौत विमान दुर्घटना में हुई है.
ट्रांसपोर्ट जांचकर्ताओं ने बताया कि टेक-ऑफ करने के चार मिनट बाद ही विमान का सपंर्क टूट गया था. समाचार एजेंसियों के मुताबिक अर्गुनोवो गांव के लोगों ने आग की लपटों में घिरे विमान को आसमान से गिरते देखा.