मंडी. पहली बार सेपक टाकरा की राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन मंडी में किया जा रहा है. सेपक टाकरा की 21वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी मंडी मदन लाल चौहान ने किया. सेपक टाकरा की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों के लगभग 650 जूनियर वर्ग के पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खेल के शुभारंभ अवसर पर देश के 27 राज्यों से आये खिलाड़ियों को हिमाचली टोपी से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और मंडी के डीसी मदन लाल चौहान ने मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर देश भर के जुनियर सेपक टाकरा के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने सभी का हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की छोटी काशी में स्वागत किया.
मदन लाल चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत होती रहती है. उन्होने सभी खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने को कहा. साथ ही उन्होने देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों से हिमाचल की सुंदर यादों को साथ ले जाने को भी कहा.
खिलाड़ियों का रखा जायेगा विशेष ध्यान
मदन लाल चौहान ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधा देने का भी भरोसा दिलाया. वहीं जब सेपक टाकरा के कुछ खिलाड़ियों से बात की गई तो उन्होने बताया कि सेपक टाकरा की जितनी भी प्रतियोगितायें उन्होने खेली हैं वे अकसर इन्डोर स्टेडियम में खेली जाती हैं लेकिन मंडी जिला में यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खुले आसमान के निचे हो रही है.
खिलाड़ियों ने कहा कि हिमाचल में पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है लेकिन जो भी सुविधा यहां पर दी जा रही है वह काफी है. साथ ही बाहरी राज्यों से आये प्रतिभागियों ने हिमाचल और छोटी काशी मंडी के मौसम और प्राक्रितिक सुन्दरता की सराहना भी की. प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूवर को किया जायेगा साथ ही यहां से सेपक टाकरा के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा.