नई दिल्ली. श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करन नगर में दो आतंकी दिखे थे,लेकिन पहरेदार की फायरिंग के बाद भाग गए.
बता दें कि श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी एके-47 हथियार के साथ सीआरपीएफ कैंप की तरफ जा रहे थे. सीआरपीएफ कैंप के गेट में मौजूद पहरेदारो ने दोनों आतंकियों को देखकर गोली चलाई. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है.
यह भी पढ़े: चार आतंकियों का खात्मा, 5 जवान शहीद
सेना की वर्दी में आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के सुंजवान के सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया. इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और महिलाओं, बच्चों सहित 11 अन्य लोग घायल हो गए. आतंकियों ने फैमिली क्वार्टर में घुसकर सो रहे लोगों पर गोलीबारी की. यह ऑपरेशन करीब 30 घंटे तक चला. इसके साथ जवानों ने 4 आतंकियों को ढेर किया.