नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंच गई हैं. वह तीन दिन के ग्लोबल आंत्रेप्रेनरशिप समिट (जीईएस) में हिस्सा लेने पहुंची.
पढ़ें: हैदराबाद पहुंची इवांका ट्रंप, जीईएस में लेंगी हिस्सा
मंगलवार को दोपहर बाद इवांका की मुलाकत प्रधानमंत्री मोदी से की. उसके बाद उन्होंने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. पीएम मोदी और इवांका ने साथ-साथ जीईएस का उद्घाटन किया. इवांका ने कहा कि मैं पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिला इंटरप्रेन्योर की भागीदारी देख कर गर्व महसूस कर रही हूं.
उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बचपन में चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री है, यह साबित करता है कि आप जो चाहते हैं वो आप अपनी मेहनत और लगन से हासिल कर सकते हैं.