नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर त्रिपुरा में हैं. गुरुवार को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है, जब तक आप ये गलत माणिक नहीं उतारोगे, तब तक त्रिपुरा का भाग्य नहीं बदलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को त्रिपुरा में हो रही क्रांति का अंदाजा नहीं है. त्रिपुरा के लोग अपने हक के लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ सरकार है और दूसरी तरफ जनता और जब जनता मैदान में उतरती है तो वो अच्छी-अच्छी सरकारों को उखाड़ कर फेंक देती है.
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में हम ‘तीन टी’ पर फोकस कर रहे हैं, ट्रेड, टूरिज्म और ट्रेनिंग. इससे युवाओं को रोज़गार का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा आज भी अंधकार युग में जी रहा है. इस चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ हम त्रिपुरा को अंधकार युग से बाहर लाकर, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.