नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के महिसागर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक स्वच्छता चल रही है. आज वोट से बदला लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि मैं तो हर सुख दुःख में दौड़ा आता हूं, मैं प्रधानमंत्री नहीं, मैं आपका नरेंद्र मोदी हूं.
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी, मणिशंकर अय्यर के बयान का पर कांग्रेस को घेरते नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं पिछड़ी जाति में पैदा हुआ तो नीच हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बाप कौन है. कांग्रेस मुझे हताशा में गाली दे रही है. मुझे गाली देने वालों पर वोट से चोट कीजिए. मैं बताना चाहूंगा भारत देश ही मेरी मां और बाप है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सलमान निजामी ने कहा कि देश की सेना बलात्कारी है. घर-घर से अफजल निकलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं की जा सकती.
‘हम सलमान निजामी को नहीं जानते’
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम सलमान निजामी को नहीं जानते. कई लोग मेरे साथ फोटो और सेल्फी खिचवाते हैं. उन्होंने कहा कि सलमान कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.