शिलांग: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए. मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा को शपथ दिलाएंगे.
कॉनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
शपथ ग्रहण से पहले कोनराड संगमा ने अपनी टीम के साथ प्रार्थना की. मेघालय में एमडीए 2.0 सरकार में 12 मंत्री बनाए गए हैं. इन 12 में 8 एनपीपी से, 2 युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से और एक-एक हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और बीजेपी से हैं.
मेघालय के 12 कैबिनेट बर्थ में मुख्यमंत्री समेत 4 राज्य के गारो हिल क्षेत्र से हैं. बाकी 8 विभागों को खासी-जैंतिया हिल्स क्षेत्र के बीच वितरित किया गया है. रविवार की देर शाम दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी यूडीपी ने एनपीपी को समर्थन दिया है.
कई कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
मेघालय कैबिनेट में शकलियर वर्जरी सहित अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
मेघालय को मिले दो डिप्टी सीएम
प्रेस्टोन तिनसोंग और संगियावभालांग धार ने मेघालय के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. संगमा ने इस बार अपने दो विश्वासपात्रों को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. इसमें इसमें पाईनरसला से विधायक प्रेस्टोन तिनसोंग और संगियावभालांग धार शामिल हैं. इस गठबंधन को मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस-2 नाम दिया गया है.
NPP ने जीती 26 सीटें
यूडीपी के शीर्ष नेताओं ने मेघालय में एनपीपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर वैकल्पिक गठबंधन बनाने की कोशिश की थी. सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के प्रयासों से मेघालय में भी सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया.
गैर बीजेपी सरकार हटाने की कोशिशें नाकाम
तृणमूल कांग्रेस और अन्य कुछ दलों ने गैरबीजेपी सरकार बनाने की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई. राज्य में पिछली बार के सत्तारूढ़ सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को यूडीएफ और पीडीएफ ने समर्थन का पत्र दे दिया था. शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और कुछ अन्य नेताओं की कोशिशों से मेघालय में सरकार का रास्ता बना.
एनपीपी के 26 और यूडीएफ यानी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 11 विधायक जीतकर आए हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को बीजेपी के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है. कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने भी कोनराड को समर्थन का पत्र दिया