नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी के साथ अहमदाबाद में रोड शो किया. 15 किमी के रोड शो में 15 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गए थे. रोड शो के दौरान विभिन्न राज्यों की झांकियांं भी प्रस्तुत की गई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष जापान के प्रधानमंत्री के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान शिंजो आबे को लेकर ‘सिद्दी सैयद की जाली’ पहुंचे. यह 500 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद है. हाल ही में अहमदाबाद को विश्व विरासत शहर का दर्जा मिला है. शिंजो आबे अपने अहमदाबाद प्रवास के दौरान ऐतिहासिक महत्व की इमारतों का भी भ्रमण करेंगे.
दिन के अंत में अहमदाबाद की मशहूर रेस्टोरेंट अगाशिए होटल में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष को दावत दी. यह होटल गुजराती लजीज व्यंजन के लिए मशहूर है. इसके साथ ही इस होटल का ऐतिहासिक महत्व भी है.
With PM @AbeShinzo at the ‘Sidi Saiyyid Ni Jaali’ in Ahmedabad. pic.twitter.com/np0F5KTUdm
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2017
आज रात शिजों आबे जापान लौट रहे हैं. इससे पूर्व कई समझौते भी होने हैं. इनमें यूएस-2 एम्फीबियस एयरक्राफ्ट खरीदने संबंधित समझौते शामिल हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्री 12 वें शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री अहमदाबाद के एथलेटिक स्टेडियम में बुलेट ट्रेन की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद वे दांडी कुटीर पहुंचेगे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुएं रखी गयीं हैं.
आज का मोदी-शिंजो का प्लान
सुबह 9 बजे: साबरमती स्टेडियम ग्राउंड में बुलेट ट्रेन का शिलान्यास
सुबह 11:30 बजे: दांडी कुटीर संग्रहालय
सुबह 11:50 बजे: महात्मा गांधी मंदिर में शिखर वार्ता
दोपहर 1 बजे: दोनों पीएम की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 1:30 बजे: डेलिगेशन लेवल का लंच
दोपहर 2:30 बजे: भारत-जापान के उद्योगपतियों के साथ बैठक
दोपहर 3:45 बजे: डेलिगेशन लेवल की बातचीत
शाम 4 बजे: इंडिया-जापान बिज़नेस प्लानिंग पर चर्चा
शाम 6:45 बजे से 8:15 बजे: साइंस सिटी में डिनर
रात 9:20 बजे शिंजो आबे अहमदाबाद से जापान के लिए रवाना हो रहे हैं.