नई दिल्ली. पीएम मोदी हर बार अपने कपड़ों या जैकेट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी उन्होंने एक खास तरह की जैकेट पहनी, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. पीएम मोदी आज संसद में जो जैकेट पहनकर पहुंचे उसकी खास बात यह है कि यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों से बनी है. इसे बोतलों को रिसाइकिल (Recycle) करके बनाया गया है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बनाई जैकेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को संसद में नीले रंग की खास जैकेट पहने नजर आए. जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार किया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम को ये जैकेट भेंट की थी. बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी.