नई दिल्ली. पीएम मोदी ने नई दिल्ली में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे, सोल बोर्ड के चेयरमैन सुधीर मेहता, वाइस चेयरमैन हंसमुख अढ़िया एवं उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल हुए।
कुछ आयोजन ऐसे होते हैं, जो हृदय के बहुत करीब होते हैं…
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ आयोजन ऐसे होते हैं, जो हृदय के बहुत करीब होते हैं, और आज का ये कार्यक्रम भी ऐसा ही है। नेशन बिल्डिंग के लिए, बेहतर सिटिजन्स का डेवलपमेंट जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, जन से जगत, जन से जग, ये किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करना है, विशालता को पाना है, तो आरंभ जन से ही शुरू होता है।
https://twitter.com/PanchayatTimes/status/1892845389587402905
मोदी ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में बेहतरीन लीडर्स का डेवलपमेंट बहुत जरूरी है, और समय की मांग है। और इसलिए The School of Ultimate Leadership की स्थापना, विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा कदम है। इस संस्थान के नाम में ही ‘सोल’ है, ऐसा नहीं है, ये भारत की सोशल लाइफ की soul बनने वाला है, और हम लोग जिससे भली-भांति परिचित हैं, बार-बार सुनने को मिलता है- आत्मा, अगर इस सोल को उस भाव से देखें, तो ये आत्मा की अनुभूति कराता है।