भारत के प्रधानमंत्री अपने चार दिवसीय विदेशी दौरे के लिए आज सुबह रवाना हो चुके हैं. इस दौरान वह पुर्तगाल, नीदरलैंड, और अमेरिका जायेंगे. प्रधानमंत्री के इस अमेरिकी दौरे को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से यह उनकी पहली मुलाकात है. ऐसे फ़ोन पर दोनों नेताओं की बात दो बार हो चुकी है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को बेहद खास बताया है और कहा है कि इससे दोनों देशों के संबंध और भी मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि वाइट हाउस के द्वारा तैयार किये गये कर्यक्रम में दोनों नेताओं को एक दूसरे को जानने के साथ –साथ कई मुद्दों पर बात करने का प्रयाप्त समय दिया गया है. वहीं वाइट हाउस में डिनर के साथ मोदी और ट्रम्प की पहली मुलाकात होगी. दोनों देशों के लिए यह मुलाकात इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में भारत और अमेरिका में बीच कई मतभेद उभरकर सामने आये हैं.