नई दिल्ली. दावोस में विश्व अर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम के तहत स्विट्ज़रलैंड के प्रधानमंत्री एलेन बेरसेट से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दोनों नेताओं के बीच कर सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान की दिशा में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई.
इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘दावोस पहुंचने पर स्विस परिसंघ के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट से मुलाकात हुई. हम दोनों ने आपसी सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की और उन्हें भविष्य में गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.’
राउंड टेबल मीटिंग
पीएम मोदी ने दावोस में दुनिया के टॉप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से राउंड टेबल मुलाकात की. उन्होंने कहा ‘भारत मतलब व्यापार है.’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास की उस राह पर है जहां दुनिया के किसी भी देश को उसके साथ व्यापार करने में कम से कम दिक्कतें आएंगी.
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास की कहानी बयां करते हुए यहां वैश्विक व्यापार के आकर्षक अवसरों के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बताया.
कार्यक्रम की शुरुआत
विश्व आर्थिक मंच की बैठक के उद्घाटन समारोह में पोप फ्रांसिस का विशेष संदेश पढ़ा गया. मंच के संस्थापक एवं कार्यकारी चेयरमैन के श्वाब ने बैठक के आगाज करते हुए बिजनेस, राजनीति, एकेडमी और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों स्वागत किया.