नई दिल्ली. पीएम मोदी की लोकप्रियता जितनी भारत में देखने को मिलती है उतनी ही विश्व स्तर पर भी असर दिख रहा है. एक ताजा वैश्विक सर्वे में पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी गैलप ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय नेता बताया है.
दुनिया के 50 अलग-अलग देशों में इसका सर्वे हुआ. इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी पीछे छोड़ दिया.
इस सर्वे के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को पहले और जर्मनी की चांसलर आंगेला मर्केल को इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रखा गया है. मैक्रों को 21, मर्केल को 20 और पीएम मोदी को आठ अंक दिए गए हैं.
गैलप के अनुसार, ‘इस सर्वेक्षण के लिए 53,769 लोगों का सर्वे कराया गया था. प्रत्येक देश से प्रतिनिधित्व के तौर पर 1000 लोगों से आमने-सामने, ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए यह सर्वे किया गया.’ सर्वे के लिए फील्ड वर्क अक्टूबर से दिसंबर 2017 में किया गया.