नई दिल्ली: अपने दो दिनों के पेरिस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस ने लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
लीजन ऑफ ऑनर पेरिस के द्वारा दुनिया भर के चुनिंदा नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली समेत अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक फ्रांस समेत कुल 14 देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है.
14 विदेशी नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए मोदी
फ्रांस द्वारा पीएम मोदी को सम्मान मिलने के बाद उन्हें विभिन्न देशों द्वारा दिए गए शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों और सम्मानों की लिस्ट में शामिल हो गया है. इससे पहले पीएम मोदी को जून 2023 में मिस्र द्वारा ऑर्डर ऑफ द नाइल, मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू, मई 2023 में कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी, मई 2023 में पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
क्या है ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर?
ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर सम्मान को दुनिया भर के केवल उन प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है, जिनकी वैश्विक मंच पर मजबूत छवि होती है और जो अदभुद, असाधारण और देश-विदेश में लोकप्रिय व ताकतवर भी होते हैं. पीएम मोदी को मिला यह 14वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में रखा गया रात्रिभोज
फ्रांस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का आयोजन किया. इस दौरान फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने PM मोदी की मेजबानी की. इससे पहले जब प्रधानमंत्री गुरुवार को पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्हें फ्रांस की तीनों सेनाओं की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
सबसे ज्यादा विदेशी सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने PM मोदी
फ्रांस के द्वारा दिए गए ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर सम्मान के बाद से ही PM मोदी सबसे ज्यादा विदेशी सम्मान पाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनसे पहले कभी इतने बड़े स्तर पर किसी भारतीय प्रधानमंत्री को इतना ज्यादा सम्मान नहीं मिला है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बांग्लादेश और मनमोहन सिंह को जापान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है.