नई दिल्ली: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुरुवार रात PM नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे और अपनी स्पीच में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा हमारी जीत से घबराए कुछ कट्टर विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी. PM ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह भी पूछा नॉर्थ-ईस्ट के रिजल्ट के बाद TV पर EVM को गाली पड़नी शुरू हुई या नहीं.
कुछ दिन पहले मैं जब वहां गया तो किसी ने कहा कि मोदी जी आपको अपनी हाफ सेंचुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैंने पूछा कि कैसी हाफ सेंचुरी तब उन्होंने बताया कि आप जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 50 बार से अधिक बार नॉर्थ-ईस्ट की विजिट कर चुके हैं.
मोदी के भाषण की खास बातें
- मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का आभार व्यक्त किया, बोले- ये नॉर्थ-ईस्ट की देशभक्ति का सम्मान है.
- अन्य राज्यों में काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है इसलिए वहां के कार्यकर्ता विशेष अभिनंदन के हकदार हैं.
- आजादी के दशकों बाद भी नॉर्थ-ईस्ट के हजारों गांवों में बिजली भी नहीं पहुंची थी. अब बिजली, नल से जल और गैस उपलब्ध है.
- नागालैंड में पहली बार महिला उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है.
- विपक्षी जहां हमारी कब्र खोदने की ख्वाहिश करते हैं, वहां कमल खिलता जा रहा है.
- बीजेपी को बनिया पार्टी कहा गया, मिडिल क्लास की पार्टी कहा गया, लेकिन हमने उन मिथकों को तोड़ दिखाया.
- हमने गुजरात चुनाव में भी देखा है कि कैसे आदिवासी पट्टी में भी बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली.
- हमें माइनॉरिटी के खिलाफ बताया गया. यह भ्रम गोवा के भाइयों ने तोड़ा.
मोदी ने बताया भाजपा की जीत का राज- त्रिवेणी शक्ति
- पहली शक्ति: भाजपा सरकारों का कार्य.
- दूसरी शक्ति: भाजपा की कार्य संस्कृति.
- तीसरी शक्ति: भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव.
यह मिलकर भाजपा की शक्ति को वन प्लस, वन प्लस वन यानी 111 गुना बढ़ा देते हैं.
नड्डा बोले- मोदी के विजन की जीत
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पूर्वोत्तर में भाजपा को मिली जीत, मोदी के विजन का नतीजा है. यह मोदी की मेहनत की जीत है. मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट के विकास का रोडमैप बनाया, जिस पर चलकर वहां की तकदीर बदल गई है. पूर्वोत्तर पहले टारगेट किलिंग, हिंसा और आतंकवाद के लिए जाना जाता था, अब शांति और विकास के लिए जाना जाता है.
त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत
तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा को फिर से बहुमत मिला है. दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन को क्रमश: 37 और 33 सीटें मिली हैं. उधर, मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उसके खाते में 26 सीटें आई हैं.
वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान था. मेघालय में हंग असेंबली के आसार थे. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके कहा- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने के लिए मदद मांगी है. बता दें कि NPP 26 सीटें लेकर भी बहुमत से 5 सीट दूर है.
पीएम ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी
नागालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को जीत मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं, मुझे आप लोगों पर गर्व है. पीएम ने मेघालय के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा. पीएम बोले कि हम मेघालय के विकास पथ को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे.
नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी के सत्ता में वापसी करने की तस्वीर साफ होने के बाद भाजपा नेताओं के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी का काम लोगों तक पहुंच रहा है, यही उत्तर-पूर्व राज्यों में बीजेपी की जीत की वजह है.
माणिक साहा ने जीत का सर्टिफिकेट लिया
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाऊन बारदोवली सीट से करीब 1300 वोटों से जीत दर्ज की है. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद साहा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. साहा बोले- हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. हालांकि हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद समीक्षा करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ.