सुंदरनगर (मंडी). हिमाचल में भाजपा के चुनावी अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सभाएं करनी हैं. मंडी के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मोदी 4 नवंबर को जनता से रूबरू होंगे. यह पहला मौका होगा जब सुंदरनगर में देश के प्रधानमंत्री की सभा होगी.
उत्साहित हैं कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के पसीने छूटे
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इससे पहले 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कांगू में कोल डैम बिजली परियोजना का शिलान्यास किया था. पीएम मोदी के आने की तैयारियों पर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं तो पदाधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. तयशुदा
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम हेलीकॉप्टर से बहु-तकनीकी खेल मैदान पहुंचेंगे. जवाहर पार्क में सभा काे संबोधित करेंगे. यहां पीएम 45 मिनट का समय बिताएंगे और राकेश जाम्वाल के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे.
रैली के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रैली में 90 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है. राणा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता रैली के सहप्रभारी हैं. कार्यक्रम स्थल पर सारी व्यवस्थाएं नरेश चंदेल व संजय शास्त्री देखेंगे.