शिमला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को करीब 11:30 बजे मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे. दो घंटे तक वह पड्डल में युवाओं में जोश भरेंगे. रैली में पूरे हिमाचल से भीड़ एकत्र करने के लिए हिमाचल को ए, बी, सी तीन श्रेणियों में बांटा गया है.
पहली बार किसी युवा मोर्चा की रैली में आ रहे हैं : पीएम
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सबसे दूर के जिले, बी में नजदीक और सी में मंडी व आसपास के क्षेत्रों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल युवा मोर्चा के लिए यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी पहली बार किसी युवा मोर्चा की रैली में आ रहे हैं.
प्रदेश युवा मोर्चा के एक लाख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे
इस रैली में प्रदेश युवा मोर्चा के एक लाख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. रैली का स्थान और समय तय होने के बाद प्रदेश के सभी 74 मंडलों की बैठक हो चुकी है. बूथ स्तर पर बैठकें 11 से 13 सितंबर के बीच हुई हैं. 14 से 16 सितंबर को एक नोट कमल को वोट के तहत धन संग्रह अभियान चलेगा. 17 से 22 के बीच में द्विचक्रीय बैठकें होंगी, इसमें पार्किंग और कार्यकर्ताओं को लाने व ले जाने पर योजना बनेगी.
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने एक बूथ 20 यूथ अभियान के तहत 1,56,063 कार्यकर्ता डिजिटल किए हैं. इनमें से ही एक लाख कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. कार्यक्रम के लिए कमेटियों का गठन कर लिया गया है. इस रैली के लिए चार स्थान तय किए गए थे, इसमें मंडी को मंजूरी मिली है.
5 अक्तूबर को एम्स बिलासपुर का शुभारंभ, बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे पीएम
पीएम मोदी 5 अक्तूबर को बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ करेंगे. यहीं से पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से ऊना के हरोली में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी करेंगे. इस पार्क में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश और 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार की उम्मीद है.