नई दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ, कांग्रेस पार्टी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीएसपी चीफ मायावती, सपा अध्यश्र अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान पीएम मोदी ने और कहा कि वह न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन.’
पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी बबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने संसद भवन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के महापरनिर्वाण दिवस पर उनको संसद भवन मे श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस की डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि
कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया, “भारत के संविधान निर्माता एवं शोषितों और वंचितों के संरक्षक, बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.” आजाद भारत के संविधान निर्माण और शोषित वर्ग के उत्थान में आपका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है.
CM अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब को किया नमन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रम में कहा,” बाबा साहेब बहुत गरीब परिवार से आते थे, उन्हें क्लास में नहीं घुसने दिया जाता था, पानी नहीं पीने दिया जाता था.
इन सबके बावजूद वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक पहुंच गए. आज अगर अमेरिका, फ्रांस, इटली में कहीं किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो तो गूगल से अप्लाई कर सकते हैं. उस समय उन्हें किसने बताया होगा. उन्होंने कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से PHD की. दूसरी PHD लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की. उन्होंने शिक्षा को बहुत महत्व दिया.”
6 दिसंबर 1956 को हुआ था बाबा साहेब का निधन
बाबा साहेब अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुआ था. इस दिन को बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाबा साहेब न सिर्फ संविधान निर्माता बल्कि एक फेमस राजनीतिज्ञ और फेमस न्यायविद भी थे. उन्होंने जीवन भर जाति, सामाजिक अन्याय को समाज से मिटाने के लिए काम किया.