नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के पालनपुर में जनसभा की. पीएम मोदी अपने भाषणों में कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर निशाना साधा और उनके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को गुजरात का अपमान करार दिया.
उन्होंने कहा कि गुजरात का अपमान कर चुके मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में पाकिस्तान के उच्चायोग के साथ गुप्त मीटिंग की है. क्या वजह हो सकती है? क्या कारण है कि जो शख्स पाकिस्तानी सेना की खूफिया का अधिकारी रह चुका हो वो बार-बार अहमद पटेल को सीएम बनाने में मदद करने का करने में लगा है?
आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गई थीं? इस गुप्त मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भी हिस्सा लिया था.