नई दिल्ली. तीन देशों की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को फिलीस्तीन पहुंचेगे. मोदी फिलीस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. फिलीस्तीन यात्रा में सबसे पहले मोदी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत करेंगे. फिलीस्तीन के राष्ट्रपति यह मुलाकात चौथी बार होगी.
पीएम मोदी के पूरे दिन का कार्यक्रम
. सुबह 10.10 मिनट पर पीएम रामल्लाह पहुचेंगे. जहां पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफत की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे और उनकी याद में समर्पित बने म्यूजिमय का दौरा करेंगे.
. 11 बजे राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास से मुलाकात करेंगे. दोपहर 11.45 पर लंच होगा.
. दोपहर 12.40 पर सयुंक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा, जहां पर समझौते पर हस्ताक्षर होंगे.
. 1.10 पर क्वीन आलिया इंटनेशनल एयरपोर्ट अम्मान के लिए रवाना होंगे.
तीन देशों की इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले शुक्रवार को जॉर्डन पहुंचे थे. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.
सबसे पहले पीएम ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की थी. जॉर्डन के किंग के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘जॉर्डन के शासक किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमारी चर्चा भारत और जॉर्डन के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी.’
Had a wonderful meeting with His Majesty King Abdullah II of Jordan. Our discussions today will give great strength to India-Jordan bilateral relations. pic.twitter.com/PgavBb7RXe
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2018