नई दिल्ली. गुजरात का एक महीने में तीसरी बार दौरा कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरे में बड़ोदरा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उद्घाटन में पीएम ने सभी राज्यों को चेतावनी दी. उन्होने कहा कि जो राज्य देश के विकास के खिलाफ होंगे उन राज्यों को केंद्र सरकार की मदद नहीं मिलेगी.
पीएम मोदी अपने दौरे में सबसे पहले गुजरात के भावनगर पहुंचे. जहां उन्होने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फेरी सेवा का उद्घाटन किया. भावनगर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया था. आगे उन्होने पिछली सरकार पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने विकास पर ताला लगा रखा था और कई सारी परियोजनाएं न जाने कितने वर्षो से अटकी पड़ी थी.
इसके बाद वह गुजरात के बड़ोदरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. जो कुल 1,140 करोड़ लागत की हैं. इसमें बदामदी गार्डन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन हुआ जो 100 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है. वहीं 125 करोड़ में तैयार हुई एक मल्टीलेवल पार्किंग, 160 करोड़ का मल्टी मॉडल सिटी, 267 करोड़ रुपए का वेस्ट टू एनर्जी प्रोसेसिंग युनिट का उद्घाटन कर गुजरात वासियों को सौंपा.