नाहन(सिरमौर). प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है. यही कारण है कि इस योजना के तहत युवाआों में प्रशिक्षण लेने की होड़ लगी हुई है. कालंब स्थित नार्थ इण्डिया के सबसे बड़े स्किल सेंटर में सेंकडों युवा अनेक प्रकार के प्रशिक्ष्ण ले रहे हैं.
प्रशिक्षण के बाद आसानी से मिलता है रोजगार
इस योजना के तहत हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट काला अंब स्थित एक्सीलेंस सेंटर में सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण ले रहे हैं. संस्थान से पहला बैच पासआऊट हुआ, जिन्हें संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए. हिमालयन ग्रुप के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध प्रकाश ने युवाओं को प्रमाण पत्र दिए. संस्थान के संचालको का कहना है कि युवा योजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं. भारी तादाद में युवा संस्थानों में एडमिशन लेने पहुंच रहे हैं. खास बात यह भी है कि इस प्रशिक्षण के बाद तुरंत रोजगार मिल जाता है.
युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही
वहीं इस बारे में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का कहना है कि उन्हें इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है. प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें तुरंत अपना व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. जिससे न केवल प्रशिक्षण लेने वाल ना केवल खुद बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. कुल मिलाकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह महत्वपूर्ण योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है देखना होगा कि भविष्य में हे योजना कितनी कारगर साबित हो पाती है..