प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केरल के कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. मोदी ने कोच्ची मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन जवाहरलाल स्टेडियम से किया. मोदी ने पथाडिपलम से अलुवा तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया. उनके साथ केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडु, मैट्रो मैन ई श्रीधरन, केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री चिनराईली विजयन के साथ केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेनियल्ली भी रहे.
मोदी ने इसका उदघाट्न करते हुए कहा कि कोच्चि मेट्रो के कोच मेक इन इंडिया को दर्शाते हैं. इसके 70 फीसदी उपकरण भारत में बने हैं. उन्होनें कहा कि इस परियोजना से एक हजार महिलाओं सहित 23 ट्रांसजेंडर(किन्नरों) को रोजगार मिल रहा है.
कोच्चि मेट्रो के शुरू होने के बाद ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी.
5181 करोड़ की लागत वाली 27 किमी की मेट्रो परियोजना पहले चरण में कोच्चि के पथाडिपलम से अलुवा के बीच चलेगी. पहले चरण में 13 किमी के लाइन का उद्घाटन किया गया है. इस परियोजना की शुरूआत साल 2012 मे हुई थी.
कोच्चि मेट्रो की दस खूबियां जानें.