मंडी. जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर मझवाड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम पिछले एक महीने से बंद पड़ा है. इसके कारण बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर एटीएम की सुविधा न मिलने से लोगों को अपने पैसे निकालने या फिर किसी को ट्रांसफर करने के लिए मंडी शहर का रुख कर रहे हैं. बता दें कि यहां के स्थानीय बैंक में सैंकड़ो लोगों के खाते हैं.
यहां के स्थानीय निवासी और पंचायत के प्रधान हरीशचंद्र ने बैंक प्रबंधन से मांग उठाई है कि यहां पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में कैश मुहैया करवाया जाए ताकि बैंक के ग्राहकों को किसी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े.
वहीं पीएनबी की शाखा मझवाड़ के मैनेजर का कहना है कि एटीएम के लिए नई कंपनी को टेंडर दिए गये हैं. जिसकी वजह से देरी हो रही है. अब इस कार्य में देरी क्यों हो रही है यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन यहां के बैंक उपभोक्ताओं को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.