हमीरपुर (भोरंज). भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली बडैहर पंचायत की 23 वर्षीय रजनी देवी ने अपने घर में सुबह दस बजे किन्हीं कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसके बाद उसे टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
इससे पहले महिला ने इकलौते बेटे को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा और पति कार्य के लिए बाहर चला गया. बाद में उसके पड़ोसियों ने जहरीला पदार्थ खाने की सूचना दी. महिला की हालत बिगड़ते ही परिजनों से उसे भोरंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया.
हमीरपुर अस्पताल से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर दोपहर को महिला की मौत हो गई. बडैहर पंचायत प्रधान कलावती का कहना है कि महिला गरीब परिवार से संबंध रखती है. कभी भी पति-पत्नी की लड़ाई की शिकायत पंचायत के पास नहीं आई. महिला के सास-ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा.