सोलन. नववर्ष के अवसर पर अक्सर बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फ का आनंद उठाने के लिए हिमाचल का रुख करते हैं. लेकिन साथ ही वह शायद ये भूल जाते हैं की कानून व्यवस्था बनाये रखना भी अति आवश्यक है. पर्यटक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े करके जश्न मनाते हैं और शराब का सेवन करने के साथ ही हुड़दंग भी मचाते हैं. जिससे इस शांत प्रदेश का वातावरण खराब होता है और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
सोलन पुलिस ने नववर्ष मानाने के लिए बाहरी राज्यों से आने पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किये हैं. नववर्ष के अवसर पर सोलन पुलिस सड़क किनारे किसी भी तरह के शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए खासतौर पर पुलिस बल तैनात किये गए हैं.
इस कड़ी में पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच करने के साथ ही ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग व वाहन चालकों की एल्कोहलिक जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है की नया साल मनाने की आड़ में कुछ आपराधिक किस्म के लोग अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं और मौका देखते ही अपराध को अंजाम दे देते हैं.
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा की पुलिस ने नववर्ष की सुरक्षा को लेकर बनाई गई रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के हुड़दंगियों व शराब पी कर वाहन चलने वालों को बक्शा नहीं जायेगा.