कुल्लू. कुल्लू जिले की उझी घाटी में पुलिस ने 3 किलो 924 ग्राम चरस के साथ चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरी कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस का दल एएसआई धीरज के नेतृत्व में इलाके की गश्त कर रहा था. उसी दौरान मंडी जिला का रहने वाला एक व्यक्ति पैदल आया. जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3 किलो 924 ग्राम चरस बरामद की.
एएसपी कुल्लू निश्चित नेगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की. पहचान 38 वर्षीय हुकम राम निवासी करसोग मंडी के रूप में हुई है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चरस कहा से खरीद कर लाया था. आगे किसे यह चरस सौपनी थी. पुलिस एक विशेष अभियान के तहत चरस कारोबारियों की धर पकड़ में लगी हुई है. इस धंधे में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.