सोलन (बद्दी). थाना बद्दी के तहत अमरावती में 16 नवंबर की रात को एक दुकान के ताले तोड़कर लगभग 6.30 लाख रुपए की सिगरेट के बंडल चोरी करने के मामले को पुलिस ने करीब 3 दिन में सुलझा लिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस चोरी किए गए सामान के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गौर रहे कि यह मामला रमन जिंदल पुत्र रविंद्र कुमार जिंदल निवासी पिंजौर तहसील कालका की शिकायत पर दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई. एसचओ बद्दी मस्तराम की देखरेख में एचसी कुलदीप एचसी दर्शन वह कांस्टेबल वीरेंद्र की टीम ने इस मामले को फोन लोकेशन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुलझा लिया है.
थाना प्रभारी बद्दी मस्तराम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मंडी, नरेश कुमार उर्फ लक्की पुत्र विचित्र सिंह निवासी मंडी, मुकेश कुमार पुत्र ओमपाल निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में चोरी के सामान को खरीदने वाले दुकानदार बहू राम निवासी चंबा जोकि बद्दी में स्वराज माजदा मैं अपनी दुकान चलाता है. चोरी के सामान के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. दो आरोपी हमीरपुर वह दो आरोपी को बद्दी से गिरफ्तार किया गया है.