बद्दी (सोलन). बरोटीवाला पुलिस द्वारा जंगलों से खैर चोरी मामले में तीन लोगों को गिरिफ्त में लिया है. जिन्हें नालागढ़ स्थित न्यायालय में पेश किया था. वह इन्हें चार दिन का रिमांड मिला है. पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला जयराम डोगरा ने बताया कि बरोटीवाला थाना के तहत सौड़ी व साई के जंगलों से खैर की लकड़ी चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस कई दिनों से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने खैर चोरी मामले में साई के तीन लेागों को तथ्यों के आधार गिरफ्तार किया है. जिन्हें आज नालागढ़ न्यायालय में पेश किया गया था व इन्हें चार दिन का रिमांड मिला है. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान इनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.