दून (सोलन). नालागढ़ की पहाड़ी क्षेत्र के-रामशहर थाना में जाबल के नजदीक पोंगनी गांव में एक शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी. यह गाड़ी बद्दी की तरफ से बिलासपुर जा रही थी. गाड़ी को चैक करने पर शराब की 150 बॉक्स 1800 बॉटल पाई. पुलिस ने गाड़ी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया और जांच में जुटी हुई है.
रामशहर थाना प्रभारी ने अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी. आज सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी जिसमें भारी मात्रा में शराब से भरी जो कि बद्दी की तरफ से बिलासपुर की ओर जा रही है. पुलिस ने जाबलबल के पास पोंगनी गांव में नाका लगाया और बद्दी की तरफ से एक पिकअप गाड़ी को शराब समेत दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. गाड़ी को रामशहर थाना में लाया गया. जिसमें शराब की 150 बॉक्स जिसमें शराब की 1800 बोतल पाई गई और जांच जारी है.