ऊना (बंगाणा). अमरेहड़ा गांव में एसआईयू(विशेष जांच दल) टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक से चरस बरामद की है. युवक की पहचान रंजीत सिंह निवासी डडियार के रूप में हुई है. थाना बंगाणा में पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार अमरेहड़ा में पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक को आता देख रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक घबराकर पीछे की ओर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान युवक से 81 ग्राम चरस बरामद किया गया है.डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने कहा कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.