बिलासपुर. जिला की सीमाओं पर चुनावों के चलते चेकिंग का दौर जारी है ताकि इन चुनावों में किसी तरह की धांधली ना हो सके. इसके लिए पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और कराधान विभाग सभी बिल्कुल मुस्तैद नज़र आ रहे हैं.
हिमाचल के प्रदेश द्वार स्वारघाट में और इसके अलावा पंजाब सीमा के साथ सटे क्षेत्र कोला वाला टोबा में चेकिंग नियमित रूप से चल रही है ताकि किसी प्रकार की शराब या किसी और नशे की खेप, पंजाब से हिमाचल में प्रवेश ना करे.
हर समय यहां पर पुलिस बल तैनात है और चेकिंग का दौर लगातार चलता रहता है. पंजाब के पुलिस अधिकारियों से बैठकें भी की जा रही हैं. हर तरफ पुलिस की नजर है. पुलिस नगद कैश के लिये सबसे ज्यादा चौकन्नी है।
क्योंकि 50000 से ऊपर अगर आपके पास पैसे हैं तो आपको उसके बारे में व्यापक जानकारी पुलिस को देनी होगी. चुनावों के चलते प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सचेत है ताकि हिमाचल में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सके.