कांगड़ा (नूरपुर). नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दो नशे के कारोबारियों को धर दबोचा. मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर के थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि नूरपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को छत्ररोली गांव में शक के आधार पर रोका और तलाशी लेने पर 462 ग्राम भुक्की व 200 नशीले कैप्सूल बरामद किए.
दूसरे मामले में नूरपुर पुलिस के द्वारा भदरोया में गश्त के दौरान एक महिला को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने पवनजीत से 3.47 ग्राम चिटटा बरामद किया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छान-बीन शुरू कर दी गई है.
संदीप शर्मा ने कहा कि जो भी नशे का कारोबार कर रहे हैं उनपर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस द्वारा कई नशे के कारोबारियों को पकड़ा गया है. उनकी जमीनें सीज की गई हैं. कुछ लोग जमानत पर हैं और फिर से नशे का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस द्वारा उनकी धरपकड़ जारी हैं. इन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.