सोलन(अर्की). राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के तत्वाधान में 10 दिवसीय आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 नवंबर से 27 नवंबर तक किया गया.
इसमें कक्षा नौवीं और दसवीं की छात्राओं ने आत्मसुरक्षा के गुर सीखे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक कॉन्स्टेबल चंद्र मोहन ने इन 10 दिनों के दौरान बड़ी कुशलतापूर्वक सभी छात्रों को बिना हथियार के अपनी सुरक्षा करने के ढंग सिखाए.
इस कार्यक्रम का समापन समारोह 27 नवंबर को विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर हरि भक्त नेगी मौजूद रहे. हरि भक्त नेगी और प्रधानाचार्य मीना गुप्ता ने भी छात्राओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरुक और प्रेरित किया.