हुसैनाबाद(पलामू). अनुमंडल के कई इलाकों में अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया है. शनिवार को हुसैनाबाद के थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कचरा के टोला ईमलीयाटिकर, बेदौलिया आदि आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर कई अवैध शराब भट्ठी को नष्ट किया.
हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी के अलावा कामगारपुर पिकेट, देवरी ओपी व दंगवार पीकेट प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठि पर छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं. नये साल में अवैध शराब की रोकथाम को सुनिश्चित करने के लिये छापेमारी की जा रही है.
थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचने व बनाने वालो की खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि कई भट्ठी के साथ जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. पुलिस को देख अवैध तरीके से शराब बनाने वाले फरार हो गए.
हैदरनगर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने सोन नदी के तटवर्ती गांव कबरा कला आदि कई गांवों में छापामारी कर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कही. इसके साथ ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान के कहा कि नये साल में मोहम्मदगंज के भीम बराज के ईद-गिर्द पिकनिक स्पॉटों पर भी शराब बेचने व पीने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.