बिलासपुर(घुमारवीं विधानसभा). ग्राम पंचायत पटोफ़ में पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार एएसआई जगतपाल जब अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कल रात को ग्राम पंचायत पटोफ़ के पाठशाला भगेड के पास ड्यूटी पर थे. तब उन्होंने दो युवकों को रास्ते में जाते हुए देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गए. इस पर पुलिस को युवकों पर शक हुआ. उसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास 35 ग्राम स्मैक मिला. इन दोनों युवकों की पहचान विनय पुत्र लेख राम निवासी भगेड तथा लखबीर पुत्र देवराज निवासी बागठेडू के रुप में हुई है.
वहीं घुमारवीं थाना पुलिस ने मादक द्रव्य निषेध कानून की धारा 21,29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. दोनों युवकों को घुमारवीं के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह सिहाग की अदालत में पेश किया गया. जहां से सिहाग ने उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
डी एस पी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़े हुए है. नशा का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया कि नशाखोरी को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें.