ऊना. नशे के खिलाफ ऊना पुलिस की मुहिम को उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस की एसआईयू टीम ने अप्पर अरनियाला में 560 ग्राम चरस और रक्कड़ कालोनी में 0.51 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने रक्कड़ कॉलोनी व अरनियाला में दो युवक को नशीले पदार्थ सहित पकड़ लिया.रक्कड़ कॉलोनी में पुलिस ने युवक से 0.51 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जबकि अप्पर अरनियाला में एक घर से 560 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की एसआईयू टीम ने रक्कड़ कॉलोनी में नाकेबंदी की हुई है. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को जांच के लिए रोका. तलाशी लेने पर युवक से हेरोइन बरामद की. युवक की पहचान पंकज कुमार निवासी ग्रीन एवन्यू रक्कड़ कॉलोनी के रूप में हुयी है.
वहीं अप्पर अरनियाला में पुलिस की एसआईयू टीम में बृज भूषण, कुलदीप, होशियापुर सिंह, अनिल दत्ता व अमित ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान 560 ग्राम चरस बरामद की. चरस रखने के आरोप में राकेश कुमार पुत्र ज्ञान सिंह वासी अप्पर अरनियाला को गिरफ्तार किया है.