श्री नैना देवी (बिलासपुर). नववर्ष मेले के लिए श्री नैना देवी जी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने यातायात के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसका विवरण निम्न प्रकार से है.
1. आनंदपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की कोला वाला टोबा में चेकिंग होगी.
2. किसी भी प्रकार के ढोल-नगाड़े एवं पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. पटाखों को कोला वाला टोबा में ही रोक लिया जाएगा.
3. वाहन को निश्चित स्थान पर पार्किंग में ही खड़ा करें, सड़क पर पार्क करने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ आपके वाहन को क्रेन द्वारा उठवा दिया जाएगा.
4. कोई भी वाहन घवाण्डल चौक से आगे नहीं जाएगा. आप इस स्थान से प्राइवेट टैक्सी या पैदल चल कर माता के दर्शन हेतु पहुच सकते हैं.
5. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. आपके सहयोग से हम आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं.
6. भीड़ ज्यादा होने पर आपातकालीन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा आपको मार्गदर्शित किया जाएगा. वहां से आप टैक्सी द्वारा जा सकते हैं या पैदल जा सकते हैं.
7. नंगल की तरफ से आने वाले वाहनों को 2 किलोमीटर पीछे ही पार्क करवाया जाएगा. वहां से यात्री टैक्सी लेकर या पैदल यात्रा कर जा सकते हैं.
8. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी तथा तथा यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी का सामना न करना पड़े. इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.