नई दिल्ली. जानी-मानी कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है. राज्य सरकार ने दावा किया है कि गौरी हत्याकांड मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) को अहम सुराग मिला है. इसकी जानकारी देते हुये कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा ‘पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे जांच दल को हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिला है और यह पता चल गया है कि इसके पीछे कौन लोग थे ? लेकिन इस बारे में और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं. लेकिन अभी हम मीडिया को कुछ नहीं बता सकते हैं.’
यह भी पढ़े: बेंगलुरू की मुखर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर लोगों में आक्रोश
वहीं हत्यारों को पकड़ने के लिये राज्य सरकार ने एसआईटी टीम को गठित किया था. साथ ही उन्होंने गौरी लंकेश के हत्यारे या कोई सबूत देने वाले को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की है. ज्ञात हो कि पुलिस महानिरीक्षक बी.के.सिंह और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एम.एन. अनुचेत के नेतृत्व में एसआईटी की 150 सदस्यीय टीम को जाँच में लगाया गया है.
मालूम हो कि बीते 5 सितंबर को गौरी लंकेश को अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर बहुत नज़दीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. हमलवार हत्या कर तुरंत बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना-स्थल से फरार हो गये थे.