कुल्लू. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की सुरक्षा लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. पुलिस के अनुसार कि कुल्लू की सीमाओं को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया जायेगा. कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अभी तक 900 जवानों की तैनाती कर दी गयी है. कुछ और जवानों को सुरक्षा में लगाया जायेगा जिनका आना अभी बाकी है.
पुलिस ने 15 सौ पुलिस जवानों और 500 होमगार्ड की डिमांड की थी, जिनमें से होमगार्ड पूरे आ चुके हैं और पुलिस के 900 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. कुल्लू के ढालपुर मैदान को सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टरों में बांटा गया है. पूरे कुल्लू को 11 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें सेक्टर के हिसाब से पुलिस जवानों की तैनाती होगी.
मनचलों की खैर नहीं
इस बार पुलिस ने दशहरा उत्सव के दौरान ऐसे मनचले युवकों और नशा करने वालों पर काबू पाने के लिये विशेष टीमें बनायी है. पुलिस रात को कुल्लू के दशहरा मैदान से लेकर रामशिला, लैफ्टबैंक सहित भुंतर और मौहल क्षेत्र में गश्त लगायेगी. अगर कहीं कोई नशे में धुत व्यक्ति या युवक लड़कियों को छेड़ता हुआ मिला या फालतु में शोर-शराबा करता हुआ दिखा तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करेगी.
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
एसपी ने बताया कि पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये हैं. पांच कैमरे नंबर प्लेट पर ही फोकस किये गए हैं. तीन कैमरों को इस तरह सेट किया जा रहा है जिनके फुटेज पुलिस मोबाईल पर भी देख सकेगी.
बजौरा चेकपोस्ट सहित रामशिला और हाथीथान चेकपोस्टों को आनलाइन कर दिया गया है. जहां आने-जाने वाले वाहनों पर भी पूरी निगरानी रखी जायेगी और कैमरों से गाड़ी की नंबर प्लेट भी पढ़ी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को मोनिटर करने के लिये कंट्रोल रूम भी स्थापित किये गये हैं. जिनमें भुंतर थाना, महिला थाना कुल्लू और एसपी कार्यालय शामिल है. इन कंट्रोल रूम के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी.