नई दिल्ली. राजस्थान के अलवर में हुये पहलू खान की हत्या के मामले में आरोपियों को मिली क्लीनचिट ने राजस्थान पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. जिसके बाद पहलू खान के बेटे और मानवाधिकार संगठनों के स्वतंत्र जांच दल कमेटी ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है.
उनका कहना कि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों की मदद की है.जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं किया गया है. उन्होने राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाएं हैं और उनका कहना है कि अगर ऐसा रहा तो आम जनता का न्यायिक व्यवस्था से विश्वास उठ जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ पहलू खान के बेटे इरशाद ने घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है. इरशाद ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उन लोगों को मुक्त करने के लिए साजिश रची है.
बतादें पहलू खान डेयरी चलाता था जिसके लिये वह अप्रैल में गाय खरीदने जयपुर गया था लेकिन कथित तौर पर गौ रक्षकों ने उसे तस्कर सझकर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी.