श्रीनगर से सटे नौहट्टा के जामिया मस्जिद के बाहर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने गुरुवार की रात पत्थर और लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने उनकी तैनाती सुरक्षा करने के लिए की थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद नगर उत्तरी क्षेत्र के एसपी सजाद खालिक भट्ट को हटा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार रात जामा मस्जिद के बाहर की है. मस्जिद के बाहर कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें पहचानने के बाद भीड़ को भड़काया. बताया जा रहा है कि डीएसपी ने नमाज के वक्त फायरिंग की थी और इस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए थे. इससे भीड़ उग्र हो गई और डीएसपी को एक किलोमीटर तक पीटते हुए ले गई.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वे शब-ए-कद्र के दौरान श्रीनगर के नौहट्टा की मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे. रात 12:30 बजे डीएसपी को कुछ लोगों ने रोका और हाथापाई करने लगे. इस दौरान डीएसपी ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए. फायरिंग से गुस्साई भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के वक्त डीएसपी सादी वर्दी में थे.
सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस का सब्र जवाब देगा तो फिर शायद पुराना वक्त वापस न आ जाए जब रोड पर जिप्सी देखकर लोगों को भागना पड़ता था। वहीं, डीजीपी एसपी वेद ने कहा, ‘लोगों को समझना चाहिए कि अच्छा क्या है और बुरा क्या। जो उनकी हिफाजत के लिए वहां ड्यूटी कर रहा था, उसे ही पीटकर मार डाला।’
यह भी कहा जा रहा है कि घटना के वक्त मीरवाइज मस्जिद में मौजूद थे. पुलिस ने कहा इस बात की जांच की जा रही है कि मीरवाइज वहां मौजूद थे या नहीं.
DGP का कहना है कि इसमें निश्चित तौर पर हुर्रियत नेता मीरवायज उमर फारूक के लोग शामिल रहे. आरोप लग रहा है कि मीरवाइज की भड़काऊ तकरीरों की वजह से कुछ समर्थक हिंसा पर उतारू थे और उसी गुट ने डीएसपी पर हमला कर दिया.
वहीं, मीरवाइज ने कहा, मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं. पुलिस का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाता है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. मैं वहां मौजूद नहीं था. अयूब पंडित सिक्योरिटी विंग के एसपी थे.
उधर, मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता गजराज जाटव ने ऐलान किया है कि जो अलगाववादी मीरवाइज उमर फारूख की जुबान काटकर लाएगा, उसको 10 लाख का इनाम दिया जाएगा.
डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के भागने पर भी जांच चल रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है.