मंडी. जिले के नए एसपी अशोक कुमार ने एक अनोखा फैसला लिया. इस फैसले के तहत जिला पुलिस एसपी से लेकर एएसआई तक अपने अपने इलाके के आने वाले गांवों में हर हफ्ते एक रात बिताएंगे.
अशोक कुमार ने इसको लेकर अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है. कुमार के अनुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने और पुलिस की उपलब्धता दर्शाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई तक के सभी अधिकारी हर हफ्ते अपने इलाके के किसी एक गांव का चयन करेंगे और फिर उस गांव में रात बिताएंगे.
गांव में जाकर सिर्फ रात को सोना ही मकसद नहीं होगा बल्कि इस दौरान ग्रामीणों से बात की जाएगी और उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया जाएगा. इससे गुनाहगारों में भी पुलिस का भय बनेगा और लोगों को अहसास होगा कि पुलिस उनके बीच आकर काम कर रही है. वहीं, एसपी मंडी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को सप्ताह के दो बार रात को गश्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
मोबाइल एप्प लांच करेगी हिमाचल पुलिस
इसके साथ ही अब हिमाचल पुलिस एक मोबाइल एप भी लांच करने जा रही है. जिसमें लोगों को सभी एफआईआर और नजदीकी थानों की जानकारी मिलेगी. एसपी कुमार ने बताया कि मोबाइल एप्प अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. लेकिन इसमें अभी थोड़ा काम होना बाकी रह गया है. इस एप्प के लांच होते ही लोगों को इसका काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.