नई दिल्ली. बाबा वीरेन्द्र के रोहिणी आश्रम के बाद शनिवार सुबह फर्रुखाबाद और कंपिल में बने आश्रम में तकरीबन 2 घंटे तक तलाशी ली गई. इस दौरान फर्रुखाबाद के सिकत्तरबाग में 1 लड़की और कंपिल से 40 लड़कियों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है. इस तलाशी के दौरान मीडिया को अंदर नहीं आने दिया.
जिन लड़कियों को पुलिस पूछताछ के लिये ले गई है उनके परिजनों को बुलाया गया है. लड़कियों के घरवालों का बयान लेने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी. 41 लड़कियों में से सिर्फ 2 लड़कियां कंपिल की है बाकी सभी अलग- अलग प्रदेश से है.
इसे भी पढ़े- रोहिणी आश्रम: बंधक बनाई गई 41 नाबालिग लड़कियां छुड़ाई गईं
इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में बाबा वीरेन्द्र के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में बंधक बनाकर रखी गई 41 नाबालिग लड़कियों को पुलिस और महिला आयोग की टीम ने मुक्त कराया है. इन लड़कियों को बाबा के आश्रम में बंधक बनाकर रखा गया था.