जमशेदपुर. शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 6.5 क्विंटल किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. रविवार को पुलिस की छापेमारी में 17 अवैध मांस दुकानोंं का पता चला. हालांकि पुलिस के आने पर सभी दुकानदार भाग गये. छापेमारी में दो भैंस भी बरामद किया गया.
डीएसपी(सीसीआर) सुधीर कुमार के नेतृत्व में 76 पुलिस कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. आजादनगर थाने क्षेत्र के बावनजोड़ा स्थित बूचरखाना से दो भैंस को पकड़ा गया. इसके साथ ही जवाहर नगर रोड नंबर 13 के दो दुकानों से 6.5 क्विटल मांस बरामद किया गया.
डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड होते हुए आजादनगर में घुसी. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल का काफिला देखते इलाके के लोग घबरा गए कि आजादनगर में कहीं कोई बड़ी घटना तो नहीं घट गई. मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.