किन्नौर (रिकांगपिओ). जिला किन्नौर के पूह खण्ड में डुबलिंग ग्रिड से लापता कर्मचारी का शव स्पीलो में सतलुज नदी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान वंकर दत्तारे के रूप में हुई है. वे डुबलिंग ग्रिड में काम करते थे. 34 बर्षीय वंकर दत्तारे महाराष्ट्र के अहमदनगर से हैं.
मृतक के शव को होमगार्ड, रिकांगपिओ की आपदा प्रबंधन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सतलुज नदी से बाहर निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार वंकर दत्तारे 11 सितम्बर से लापता थे. ग्रिड के ओसी जनार्दन ने बताया
कि वंकर दत्तारे 11 सितम्बर की शाम से लापता था तथा 12 सितम्बर को भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इसके लापता होने की शिकायत पूह थाने में करवा दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को उन्हे सूचना मिली कि स्पीलो के पास सतलुज नदी में किसी व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच कर रही है. मृतक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.